गंगोलीहाट से बड़ी खबर यहां से उत्तराखंड बोर्ड में राज्य में इस बार 500 में से 500 अंक प्राप्त करके प्रियांशी ने सभी रिकॉर्ड तोड़े और बनाया कीर्तिमान। पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट की रहने वाली प्रियांशी रावत ने हाई स्कूल में 500 में से 500 अंक प्राप्त करके श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। प्रियांशी जीबीएस जीआईसी गंगोलीहाट की छात्रा है उनकी सफलता के बाद परिवार और पूरे प्रदेश में हर्ष की लहर दौड़ गई।