अल्मोड़ा यहां पुलिस लाइन स्थित संस्कार बेली पब्लिक स्कूल की मेधावी बालिका जिया भंडारी पुत्री देवेंद्र सिंह भंडारी ने विश्व मजदूर दिवस पर श्रमिकों पर बनाई एक खुबसूरत पेंटिंग को काफी सराहा जा रहा है, बालिका की मां सरिता भण्डारी ने बताया कि बालिका काफी मेहनती है,और कक्षाओं में हमेशा अब्बल आती है।