देवरिया: यहां जिले के मईल थाना क्षेत्र के बिसौली माफी क्षेत्र में नशे में चूर शराबी ने गुरुवार रात अपनी पत्नी से, मामूली कहासुनी होने पर पत्नी व 12 वर्ष की बेटी की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित दोनों का शव कमरे में ही बंद कर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गांव के बबलू कुमार शराब की नशे में घर पहुंचा। किसी बात को लेकर पत्नी दुर्गावती से विवाद हो गया। कहासुनी होने के दौरान बबलू ने घर में रखे पत्थर से दुर्गावती के सिर पर वार कर दिया। यह देख 12 वर्षीय बेटी प्रीति चीखने-चिल्लाने लगी तो बबलू ने बेटी के सिर पर ही प्रहार कर दिया और मौत के घाट उतार दिया।
दोनों को मरा देखने के बाद आरोपित कमरे में शव बंद कर फरार हो गया। देर रात इसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। एएसपी डा. भीम कुमार गौतम ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
मौके की स्थिति बता रही हैवानियत
मौके की स्थिति व खून के गिरे धब्बे हैवानियत की स्थिति बता रही है। बर्तन टूटे हैं और पत्थर खून से सना था। भागने का बेटी ने प्रयास किया तो गेट के सामने पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी।