हल्द्वानी – यहां स्थित सुप्रसिद्ध स्कूल क्वीन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रबंधक आर पी सिंह ने कहा ये सब हमारे विधालय के गुरुजन की मेहनत के साथ बच्चों की मेहनत रंग लाई है हमे बहुत खुशी मिलती जब कोई बच्चा अपने मां बाप की मेहनत की कमाई को बेकर नहीं जाने देता है शिक्षा के मंदिर में सभी विद्यार्थियों का विकास होता है इस दौरान पूरे साल बच्चे की मेहनत फल उनको मिलता है आज उसके परिणाम देखने को मिले हैं, विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के प्रबंधक आर ० पी ० सिंह,प्रबंधिका श्रीमती लिली सिंह,प्रशासनिक अधिकारी श्री – विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशासनिका श्रीमती – स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य डॉ० बी ० बी ० पांडे, एवं विद्यालय के सभी गुरुजनों ने हर्ष के साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कक्षा 12.विज्ञान वर्ग,कार्तिक कुमार 94.2%,अजय मेहरा 94%,दिव्या रजवार 91.4%,निकिता 90 %
वाणिज्य वर्ग,ऋतिक 92.7%,कोमल 92.6%
जिया 90 % परीक्षा परिणाम रहा।