अल्मोड़ा दिनांक 31/05/2024 को लमगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पटन देवीधुरा निवासी युवक रोहित कुमार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को दिनांक 30/05/2024 को भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में दी थी।तहरीर के आधार पर थाना लमगड़ा में एफआईआर न0- 24/2024 धारा 363/366 भादवि बनाम रोहित कुमार पंजीकृत किया गया था ।
देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को तत्काल टीम गठित कर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद करने व आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया ।
विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका व आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरु की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास कर दिनांक 05/06/2024 को ग्राम पटन से नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के कब्जे से सकुशल छुड़ाकर, आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। अपहर्ता से बाद पूछताछ पंजीकृत अभियोग में धारा 376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार युवक का नाम-
रोहित कुमार उम्र-19 वर्ष पुत्र राजेन्द्र राम निवासी ग्राम पटन, पोस्ट मुलाकोट देवीधुरा, पाटी जिला चम्पावत
गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 संजय जोशी – चौकी प्रभारी मोरनौला थाना लमगड़ा
2- हे0 कानि0 दीवान राम
3- कानि0 गिरीश प्रसाद
4- म0 कानि0 श्रीमती मुन्नी पंत