अल्मोड़ा दिनांक 23/6/2024 अल्मोड़ा के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य वरिष्ठ पत्रकार संपादक अल्मोड़ा पोस्ट, समाचार पत्र, एवं देव भूमि न्यूज पोर्टल, को राष्ट्रीय योग दिवस पर उनके द्वारा ध्यान, धारणा, योग पर गहन अध्ययन एवं जन सेवा में योग का प्रचार प्रसार करने एवं जन मानस को योग के महत्व की जानकारी देने, जैसे महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर “THE FAIR VISION FOUNDATION”द्वारा राष्ट्रीय योग रत्न पुरस्कार दिया गया। डाक्टर पाठक ने संस्था का आभार जताया, पाठक को राष्ट्रीय योग रत्न पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ आई, डाक्टर पाठक को लगातार लोगों के शुभ कामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं।