नेशनल डॉक्टर डे 1 जुलाई 2024 को जिला महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर कई प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें ,
डॉ. प्रीति पन्त,डॉ. इन्दु पुनेठा,डॉ. पूजा,डॉ. स्मृति,आर.एस. भोज,गुंजन वर्मा,सरिता सनवाल,नीलम मिश्रा,रेखा मिश्रा,अभि जोशी,गिरवर मेहतता शामिल रहे।
सभी उपस्थित लोगों ने डॉक्टरों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें उनकी निस्वार्थ सेवा, करुणा और उपचारात्मक स्पर्श के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी ने समाज में डॉक्टरों के अमूल्य योगदान की सराहना की और उनके समर्पण को याद किया।
यह आयोजन न केवल डॉक्टरों की सेवा और समर्पण को मान्यता देने का था, बल्कि यह भी था कि हम सब मिलकर उनके योगदान की सराहना करें और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें।