रुद्रपुर: प्रदेश के उधम सिंह नगर जनपद से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां पुलभट्टा थाना में तैनात एक एएसआई की करंट से झुलसने से मौत हो गई। एएसआई की मौत की खबर का समाचार सुनकर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलभट्टा थाने में तैनात एएसआई सुरेश पसबोला मंगलवार सुबह करीब 8 बजे नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए बाहर आए। उन्होंने सामने दीवार पर कपड़े डाले। इस दौरान वह सोलर पाइप में फैले करंट की चपेट में आ गए। जिससे वो गश खाकर सीधे जमीन में गिर गए। इसी बीच थाना स्टाफ पहुंचा और आनन-फानन में घायल दरोगा को लेकर किच्छा अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए रुद्रपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, किंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।