अल्मोड़ा सल्ट निवासी एक महिला ने अपने पति गिरीश चन्द्र के दिनांक 02.07.2024 की सुबह घर से बिना बताये कहीं चले जाने व घर वापस नहीं आने, के सम्बन्ध में थाना सल्ट में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में थाना सल्ट पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की खोजबीन शुरु की गई । सल्ट पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के बारे में सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से आज दिनांक 04.07.2024 को मरचूला क्षेत्र कूपी से गुमशुदा व्यक्ति गिरीश चन्द्र को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों द्वारा सल्ट पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
गुमशुदा बरामदगी पुलिस टीम मेंअपर उ0नि0 मोहन चन्द्र
, हे0कानि0 सुरेश चन्द्र शामिल रहे।