अल्मोड़ा बीती 9 जुलाई को लमगड़ा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में आरोपी सुरेश चन्द्र के विरुद्ध धारा 323/506/376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत थाना लमगड़ा में एफआईआर पंजीकृत करायी गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की खोजबीन शुरु की गई।
दिनांक 10.07.2024 को गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए आरोपी सुरेश चन्द्र उम्र-27 वर्ष को थाना लमगड़ा क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा नगर यात्री स्टैण्ड से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार , हेड कानि0 महेन्द्र सिंह बिष्ट,हेड कानि0 देवराज सिंह शामिल रहे।