अल्मोड़ा दिनांक 21/7/2024 ,ॐ श्री गणेशाय नमः। श्री संवत् 2081, श्री शाके 1946, यह वर्ष कालयुक्त नाम संवत्सर, रवि दक्षिणायन वर्षा ऋतु, श्रावण मास दिन 6 गते, रविवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष दान स्नान हेतु पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा,व्यास पूर्णिमा, आनन्दादि योग मध्य अमृत नाम योग, चंद्रमा प्रातः 7 बजकर 27 मिनट से मकर राशि में प्रवेश करेंगे राहुकाल सायं 5 बजकर 24 मिनट से सायं 7 बजकर 8 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे, शुभ कार्य हेतु मुहूर्तराज अभिजित नक्षत्र प्रातः 11 बजकर 48 मिनट से दिन में 12 बजकर 43 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।