अल्मोड़ा दिनांक 28/7/2024 ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2081, श्री शाके 1946 यह वर्ष कालयुक्त नाम संवत्सर, रवि दक्षिणायन वर्षा ऋतु, श्रावण कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रविवार, श्रावण मास दिन 13 गते, आनन्दादि योग मध्य आनन्द नाम योग, चंद्रमा मेष राशि में स्थित रहेंगे, राहुकाल सायं 5 बजकर 21 मिनट से 7 बजकर 4 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे, शुभ कार्य हेतु मुहूर्तराज अभिजित नक्षत्र प्रातः 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।