अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिनांक 27/07/2024 की सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराह कानि0 ललित बिष्ट,होमगार्ड रविन्द्र बिष्ट के लिंक रोड पर चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान वाहन सं0- UK01TA 5151 आल्टो कार को चैक किया गया, जिसका चालक महेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी कोसी अल्मोड़ा शराब के नशे में पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
इंटरसैप्टर प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक के नशे में होने की सूचना मिली थी,चालक मरीज को हास्पिटल लेकर आया था,जिनको वापस भी लेकर जाने वाला था,चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया । मरीज को अन्य वाहन की व्यवस्था कर भिजवाया गया।