अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों से जुड़ी जागरूकता को लेकर महिला थाना अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने ग्राम तल्ला बल्टा में चौपाल आयोजित कर स्थानीय महिलाओं और ग्रामीणों को विभिन्न उपयोगी जानकारियाँ दीं।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशों के क्रम में नगर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों एवं आम जनता को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक जानकी भण्डारी के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम — अपर उपनिरीक्षक तनुजा ह्यांकी, महिला कांस्टेबल इंदिरा भट्ट जोशी, द्रौपदी सुयाल और रजनी जोशी ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
चौपाल में उपस्थित लोगों को डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, फिशिंग लिंक जैसे साइबर अपराधों से बचने के उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090, बाल विवाह के दुष्परिणाम, महिला अपराध, और नए आपराधिक कानूनों में महिला सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों की भी जानकारी दी गई। ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ी सावधानियाँ और कानूनी उपायों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं से अपील की गई कि वे अपने परिजनों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें और नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।

