आज कोतवाली अल्मोड़ा प्रांगण में आगामी दशहरे के संबंध में दशहरा कमेटी तथा दुर्गा कमेटी के पदाधिकारियों की मीटिंग प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा ली गई।
दशहरे को सकुशल संपन्न कराया जाएगा पुतला की संख्या निर्धारित 15 से ज्यादा नहीं होंगी पुतले निर्धारित मार्ग से ही गुजरेंगे दुर्गा कमेटी के लोग भी निर्धारित मार्ग से ही माता को लेकर जाएंगे कुछ लोगों के साथ चल रहे वॉलिंटियर अनुशासन बनाए रखेंगे तथा समय से दशहरे को संपन्न कराएंगे निर्धारित समय 8:00 बजे से पूर्व पुतले मैदान में पहुंच जाएंगे पुतला के साथ चल रहे हैं पुतला कमेटी के लोगों तथा दशहरा कमेटी वह दुर्गा कमेटी के पदाधिकारियों के मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया गया तथा आपस में सामंजस्य के साथ सभी के द्वारा दशहरा सकुशल संपन्न कराने में सहमति व्यक्त की गई

