डीडीहाट अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धाराकौली (डीडीहाट) के व्यायाम अध्यापक श्री बंशीधर जोशी का चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर ।श्री बंशीधर जोशी पंजाब के पंचकूला में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में आगमी 23 मार्च 2022 को उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर विधायक श्री फकीर राम टम्टा ,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता बाफिला,प्रवीण कार्की, दिनेश कुमार आर्या,मनोज कार्की,राजू कार्की,दीपक कार्की, सुंदर मेहरा,राजू जोशी, हर्षबर्धन वृजवाल, कवीन्द्र कार्की, प्रकाश सिंह कार्की, ललित पाठक आदि ने खुशी जाहिर की।

