श्रीनगर जम्मू कश्मीर के नौगाम एरिया में बुधवार तड़के पुलिस और सुरक्षाबलोंं की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर जोन के पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के अवंतीपोरा के चरोसा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ओवैस राजा निवासी सुभानपोरा बिजबेहाड़ा मारा गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओवैस पिछले तीन महीनों से अपने घर से लापता था। उसके परिजन व पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।

