अपहरण और दुष्कर्म को लेकर एक बड़ी खबर भीमताल से सामने आ रही है यहां पर रहने वाली एक किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने पीड़ित के परिजन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।जिसमे शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार शाम पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने भवाली और भीमताल कोतवाली क्षेत्र के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर देर शाम कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।बताया जा रहा है कि नगर क्षेत्र निवासी एक किशोरी के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया पूरे मामले में थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर कमलेश और विनय कुमार के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

