अल्मोड़ा द्वाराहाट थाना पुलिस ने कालीखोली गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक नशे में वाहन चला रहा था, तो दूसरा हंगामा काट रहा था।जिले के थाना द्वाराहाट अंतर्गत एसआई सन्तोष देवरानी ने चेकिंग के दौरान वैगनार कार संख्या यूए 06 एसी 1678 को रोका, तो उसके चालक हरीश चन्द्र पुत्र आर टम्टा निवासी कालीखोली तल्ला खोला द्वाराहाट को शराब के नशे में पाया। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया और वाहन सीज किया। इसके अलावा एसआई सन्तोष देवरानी ने जीवन चन्द्र पुत्र राम चन्द्र निवासी कालीखोली थाना द्वाराहाट को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की। आरोप के मुताबिक वह शराब के नशे में सार्वजनिक स्थल पर हंगामा मचा रहा था।






