उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कौन मंत्री बनेगा, इसकी तस्वीर साफ हो गई है. केशव प्रसाद मौर्य फिर डिप्टी सीएम का पदभार संभालेंगे. जबकि दिनेश शर्मा की जगह इस बार ब्रजेश पाठक दूसरे डिप्टी सीएम होंगे. शपथ ग्रहण से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं को अपने घर बुलाया. इसे बीजेपी ने परिचय बैठक बताया. इस बैठक में कई ऐसे चेहरे थे, जो योगी 1.0 में मंत्री थे जबकि कुछ नए चेहरे भी इसमें नजर आए. आइए आपको बताते हैं कि यूपी कैबिनेट में इस बार कौन नए मंत्री हैं और कौन पुराने.
इस बार यूपी कैबिनेट के नए मंत्रियों में असीम अरुण, सरिता भदौरिया, अरविंद शर्मा, संजय निषाद, आशीष पटेल, प्रमिला पांडेय, विजय लक्ष्मी गौतम, ए के शर्मा, अनूप वाल्मीकि, स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, जेपीएस राठौर और बेबीरानी मौर्य शामिल हैं.
जो नेता दोबारा योगी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. वे हैं सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, जयवीर सिंह, जितिन प्रसाद, बलदेव औलख, भूपेंद्र चौधरी, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह शामिल हैं.





