2यहां 75 सरकारी दफ्तरों के बिल ना जमा होने पर upcl ने कांटे कलेक्शन
लोहाघाट।यहां पर यूपीसीएल ने क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से 31 मार्च तक अपने बकाया बिलों का भुगतान करने और विद्युत कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बचने की अपील की।यूपीसीएल के एसडीओ विकास भारती ने बताया कि यूपीसीएल के द्वारा बकाया बिलों के भुगतान न करने वाले लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं और 31 मार्च तक बिलों का भुगतान न करने पर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने की बात कही।भारती ने बताया कि जिन सरकारी कार्यालयों के द्वारा लंबे समय से विद्युत बिलों का भुगतान नहीं किया गया था जिन्हें बार-बार नोटिस देने के बाद भी उनके द्वारा विद्युत बिलों का भुगतान न करने के कारण 75 सरकारी कार्यालयों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं।भारती ने बताया कि 31 मार्च तक पूर्ण बिल का भुगतान करने पर विभाग के द्वारा उपभोक्ता का सर चार्ज माफ किया जा रहा है। एसडीओ भारती ने बताया कि विभाग के कर्मचारी जगह-जगह कैंप लगाकर वह घर घर जाकर विद्युत बिलों की वसूली में लगे हुए हैं। उन्होंने क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्युत उपभोक्ताओं से 31 मार्च तक विद्युत बिलजमा करने वह विद्युत कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बचने की अपील की है।