अल्मोड़ा सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स/यातायात* द्वारा समन/ वारण्ट /नोटिस की शत प्रतिशत तामील कराने के सम्बन्ध जनपद के समस्त कोतवाली/थानाप्रभारियों को निर्देश देने पर दिनांक 06.04.2022 को *थाना सल्ट के उ0नि0 अवनीश कुमार द्वारा मय आरक्षी जबर सिंह* के साथ वारण्टी की गिऱफ्तारी हेतु दबिश देकर, वारंटी *गौरव बोरा पुत्र गोपाल सिंह बोरा निवासी लखनपुर चुंगी टेढ़ा रोड थाना रामनगर जिला नैनीताल* को मा0 न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट *फौजदारी वाद सं0 39/2021 धारा 08/20/22/60 एनडीपीएस अधिनियम में रामनगर नैनीताल* से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।






