राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार यों तो उत्तराखंड कोरोना मुक्त हो रहा है किन्तु अभी भी चिंगारी शेष है अगर ठीक से सावधानी न बरती तो कभी भी मुंह फैला सकता है कोरोना देखने में आ रहा है लोग प्रायः बार बार अपील के बाबजूद मास्क और शोसियल डिस्टेंस को बिल्कुल नजर अंदाज कर रहे हैं एक और उत्तराखंड में पर्यटकों का तांता लगा है जो देश के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे हैं दूसरी ओर मास्क और शोसियल डिस्टेंस को लेकर कोई कठोरता प्रशासन नहीं बरत रहा ऐसे में आम आदमी स्वयं अपना ध्यान रखें आज कोरोनावायरस संक्रमण का केवल एक ही मामला आया जानिए पूरी रिपोर्ट 1 देहरादून-00
2ः- हरिद्वार-00
3:- पौड़ी-00
4:- उतरकाशी-00
5:- टिहरी-00
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-00
8:- चमोली-00
9:- पिथौरागढ़-00
10:- उधमसिंहनगर-00
11:- बागेश्वर-00
12:- चंपावत-01
13:- अल्मोड़ा-00







