हरिद्वार आज चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि एवं हनुमान जयंती के अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा हरिद्वार का कोई भी घाट ऐसा नहीं था जहां श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें नहीं थी खासकर हरजी की पौड़ी में श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में थी भक्तों ने डूबकी लगाकर मां गंगा दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया आज का विशेष महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि आज हनुमान जयंती भी है वैसे तो मां गंगे की महिमा अपरम्पार है प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने पित्रृ पूजा तर्पण यज्ञोपवीत संस्कार वार्षिक श्राद्ध पूजा अर्चना सहित गंगा दर्शन के लिए लोग यहां पहुंचते हैं खाश पर्वों पर तो यहां भक्तों की बड़ी तादाद देखने को मिलती हैं क्यों न हो कलियुग में हरिद्वार को बड़ा तीर्थ माना गया है






