समय से पूर्व अल्मोड़ा नगर की पेय जल के वितरण कि उचित व्यवस्था करे जल संस्थान विभाग वरना नगर की जनता को साथ लेकर होगा जल संस्थान जल निगम अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय का घेराव एवं उग्र आन्दोलन की दी चैतावनी
– काण्डपाल उत्तराखंड क्रांतिदल प्रवक्ता के डी काण्डपाल ने यहां आज बयान जारी कर कहा कि बार बार चैतावनी देने के बावजूद भी जल संस्थान विभाग के कान मे जु तक नही रैंग रही है जहाँ एक ओर पर्यटन सीजन एवं शादी विवाह सीजन भी सामने है वही पेय जल विभाग की अल्मोड़ा कि लापरवाही से शहर का आधा हिस्सा पेयजल के बूँद बूँद के लिए तरसने लगा हैं जब कोसी नदी मे प्रयाप्त मात्रा मे पानी उपलब्ध है और उन्होने यह भी चेतवानी देते हुऐ कहा कि कोसी नदी मे निर्मित पेयजल के बैराज कि सफाई की उचित व्यवस्था नहीं की गयी तो जिसमें कि पुरी तरीके से गन्दगी का ढेर लगा हुआ है जिसमे गंदा गाज एवं काई जमी हुई है जो कि कहीं से कहीं तक पीने योग्य नहीं हैं एवं पीना तो दूर उक्त जल से नहाने पर भी चर्म रोग जैसी भीषण बिमारी की ग्रास बनती जा रही है अल्मोड़ा महानगर कि जनता पेयजल के पीने के बाद लिवर एवं किडनी दोनो ही बिमारी का ग्रास बनती जा रही है अल्मोड़ा नगर की भोली भाली जनता, श्री कांडपाल जी ने शक्त लहज् मे बयान जारी कर कहां कि यदी समय रहते कोसी बैराज कि सफाई कि उचित व्यवस्था एवं नगर मे पेयजल कि वितरण कि सही एवं उचित व्यवस्था पेयजल विभाग द्वारा नहीं कराई गयी तो इसका खमियाजा विभाग को भुगतना होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पेयजल विभाग एवं जिला प्रशासन की होगी श्री काण्डपाल ने जिला अधिकारी महोदया को ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आप पेयजल विभाग कि उक्त लापरवाही को कतई बर्दास्त ना करें जिसका खामियाजा शहर की भोली भाली जनता को पेयजल कोसी बैराज के निर्मित होने के बाद से अब तक भुगतना पड़ रहा है, जिसमे पेयजल विभाग के उचित वितरण की उचित व्यवस्था ना कर पाना पेयजल विभाग की सबसे बड़ी नाकामी को दर्शाता है उन्होने विभाग की लापरवाही को उजागर करते हुए कहा कि इनका अपने विभाग के अधिशाषी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले हि पेयजल वितरण की सही समय सारणी ना होने से नगर की जनता बहुत अधिक परेशान है जिसके पूर्ण जिम्मेदारी पेयजल विभाग की कर्मचारी – जुनियर इंजिनियर सहायक अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ता UKD की अल्मोड़ा ईकाई महानगर की जनता पर दुषित पानी को पीने से किडनी,लिवर एवं चर्म रोग रोग जैसी महामारी एवं पेयजल का सही वितरण ना होना कतई बर्दास्त नहीं करेगी।






