अल्मोड़ा : अल्मोड़ा की रहने वाली एक किशोरी के साथ हरियाणा का रहने वाला एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर बाला फुसलाकर हरियाणा ले जाकर उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म देने की घटना मामला सामने आया है पूरे मामले में अल्मोड़ा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
हवालबाग ब्लाक की एक किशोरी कुछ दिन पूर्व गायब हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दर्ज थी।पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई। मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाया गया। संभावित मोबाइल नंबरों से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। जांच में किशोरी के हरियाणा में होने की लोकशन मिली उत्तराखंड पुलिस जब हरियाणा के हिसार पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ।किशोरी ने पुलिस को बताया है कि हिसार हरियाणा निवासी सोनू नाम का फेसबुक फ्रेंड ने बहलाकर बुला लिया था जहां युवक ने बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जहां पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। नाबालिग को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज करने के बाद आरोपित पर पोक्सो अधिनियम व आइपीसी 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।






