अल्मोड़ा पूनाकोट के पास जंगल में आग लगने के कारण 33 केवी विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से रात्रि 12:00 बजे से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त। तोली सब स्टेशन से जुड़े धौलादेवी और भैंसियाछाना, ब्लॉक के लगभग 85 गांव की विद्युत आपूर्ति ठप। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आज दिन में 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति हो पाएगी सुचारू।





