उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज वारदात की शर्मनाक खबर सामने आई है यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कक्षा छह की नाबालिग छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है यहां तक कि आरोपियों ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी बना ली , छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित भी उसी गांव के रहने वाले हैं।प्राप्त समाचार के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी को 22 मार्च को गांव के ही नीनू और बाबी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपितों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद से बालिका डरी-सहमी हुई थी। कई बार उन्होंने उससे पूछने की कोशिश की। लेकिन, वह कुछ भी बात नहीं बता रही थी। दो दिन पहले ही उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी , यहां तक कि आरोपियों ने उसको जान से मारने की भी धमकी दी है।पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लड़की का मेडिकल कराया है। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
[4/24, 13:27] अंकुर सक्सेना: श्रद्धालुओं से भरी बस बेकाबू होकर सड़क पर पलटी,चीख पुकार मची
हरिद्वार जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां बीती रात मंगलौर कोतवाली के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई । जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया। जहां 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि एक महिला की मौत हो गई है। वही बस की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार गुजरात के अमरोली शहर निवासी 60 श्रद्धालु गुरुवार को बस में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे ।देर रात बस हरिद्वार से मथुरा जा रही थी । इस दौरान बस के मंगलौर कोतवाली के पास बाइपास पर स्थित पुल से नीचे उतरते समय बस के ब्रेक फेल हो गए । जिससे बस अचानक अनियंत्रित अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई । इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई । जबकि 12 श्रद्धालु घायल हो गए ।बताया जा रहा है कि बस की चपेट में रास्ते से जा रहे बाइक सवार मुंडलाना निवासी युवक भी बस की चपेट में आने से घायल हुआ , जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।वहीं राहगीरों ने आनन – फानन में बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला । पुलिस को हादसे की सूचना देते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया , जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया । घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं ।






