दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया की एक अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका हो गया है। धमाके की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। दर्जनों लोग घायल भी हैं। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की संख्या सौ ज्यादा हो सकती है।
लागोस के पंच अखबार के मुताबिक, बताया जा रहा है कि धमाके से लगी आग आसपास की संपत्तियों तक फैल गई है। धमाके बाद आग तेजी से दो अवैध ईंधन भंडार तक फैल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके की वजह और मृतकों की स्टीक संख्या का पता लगाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से राज्य पेट्रोलियम रिसोर्स कमिश्नर गुडलक ओपिया ने बताया कि आग लगने की घटना एक अवैध बंकरिंग स्थल पर हुआ और करीब 100 से अधिक इसमें मारे गए। फिलहाल लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।






