उत्तराखंड में चुनाव जीतने के बाद भाजपा की सरकार बनी है लेकिन भाजपा के खेमे में चुनाव हारने को लेकर आज भाजपा संगठन की बड़ी बैठक होगी.भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में मैराथन बैठक का आयोजन होगा.जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम शामिल होंगे….साथ ही संगठन से जुड़े कई और बड़े नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे, बीएल संतोष कल देहरादून पहुंचे और देर शाम भी उन्होंने ने भाजपा दफ्तर पर एक बैठक की थी.आज की बैठक में कई मामलों को लेकर चर्चा होगी.जिसमें सीएम धामी के उपचुनाव और सरकार में दर्जा धारियों की नियुक्ति के अलावा उत्तराखंड की उन 23 सीटों को लेकर भी मंथन होगा जहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।अपराह्न लगभग दो बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष प्रदेश के सभी सांसदों और राज्यसभा सदस्य और विधान सभा सदस्य के साथ अहम बैठक करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी। पार्टी पदाधिकारियों के साथ सरकार के पिछले 1 महीने के कार्यकाल पर भी गहराई से मंथन होगा , सबसे ख़ास सीएम धामी के उपचुनाव पर ही रहेगी पैनी नजर देखना होगा किसको क्या जिम्मेदारी दी जाती है इसके अलावा कई अहम मुद्दों पर भी लिया जा सकता है बड़ा फैसला।इस बात की भी चर्चा है कि राष्ट्रीय महामंत्री के दौरे के दौरान हारी गई 23 सीटों की समीक्षा रिपोर्ट भी उनके सामने रखी जायेगी और उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाई भी निर्भर करेगी, लेकिन उससे पहले यह रिपोर्ट महामंत्री संगठन के संज्ञान में लाई जा सकती है.हालांकि बीजेपी नेताओं का मानना है कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अपने विषय को लेकर ही पार्टी नेताओं के बीच पहुंच रहे हैं और उसी लिहाज से उनका मार्गदर्शन भी मिलेगा. 2024 की जंग से पहले प्रदेश में निकाय चुनाव भी होने हैं और वह भी बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.2022 की प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी 2024 की तैयारी में जुट गई है. इसी लिहाज से बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष का उत्तराखंड दौरा बेहद खास माना जा रहा है. हालांकि, 2024 में अभी काफी वक्त है लेकिन बीजेपी अभी से 2024 की बिसात बिछाने में जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष 24 अप्रैल को देहरादून में रहेंगे. इस दौरान जहां एक तरफ वह सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कोर ग्रुप, बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों और बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के साथ भी बैठक होगी.






