इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर अरुण लाल दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। अरुण लाल की शादी 2 मई को कोलकाता की एक होटल में होने जा रही है वह 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे उनकी होने वाले पत्नी का नाम बुलबुल साहा है बुलबुल की उम्र 38 साल है वह अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं और एक स्कूल टीचर है।अरुण और बुलबुल काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं दोनों काफी पुराने दोस्त हैं अरुण लाल ने शादी का कार्ड भी छपवा लिया और बांटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. उनकी शादी 2 मई को कोलकाता के एक होटल में होगी शादी में बड़ा रिसेप्शन भी दिया जाएगा।बुलबुल साहा पेशे से टीचर हैं. दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं. अरुण फिलहाल, बंगाल की रणजी टीम के कोच हैं।अरुण लाल ने पहली शादी रीना से की थी और दोनों ने अपनी सहमति के बाद तलाक ले लिया था क्रिकेटर ने इस शादी के लिए अपनी पहली पत्नी से भी मंजूरी ली है और उनकी रजामंदी के बाद ही बुलबुल से शादी का फैसला लिया है बताया जा रहा है कि अरुण लाल की पहली पत्नी रीना का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है और पत्नी की देखभाल के लिए शादी कर रहे है अरुण का जन्म एक अगस्त 1955 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले. इसमें उन्होंने 729 और 122 रन बनाए. अरुण इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 156 मैच खेले, जिसमें 30 शतक जमाते हुए कुल 10,421 रन बनाए. उनके पिता, चाचा और चेचेरे भाइयों ने भी रणजी ट्रॉफी खेली थी. अरुण को 6 साल पहले कैंसर हो गया था. इसी वजह से उन्होंने कॉमेंट्री छोड़ दी थी। अरुण लाल की शादी की सभी तैयारियां चल रही है।






