हल्द्वानी यहां से रविवार को लापता एक किशोर का अभी तक कुछ अता पता नहीं मिला पुलिस किशोर की खोज में मुस्तैदी से जुटी है आज जब अभी तक किशोर का कुछ पता नहीं चला तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई। जिसके बाद जाम लगाने पहुंचे लोगों को समझाने की कोशिश की गई। बामुश्किल उन्हें सड़क से हटाया जा सका। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी। बच्चे की सकुशल बरामदगी को टीमों की संख्या बढ़ानी चाहिए।
आपको बता दें कि, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी संजय कुमार का 14 वर्षीय पुत्र सुजल कुमार अपनी मां गीता देवी के साथ 24 अप्रैल की सुबह मार्निंग वाक गया था। सुजल नवीं कक्षा का छात्र है। वाक के बीच वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसके बाद मुखानी पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मगर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस के रवैये से नाराज लोग मंगलवार को चौराहे पर धरने पर बैठ गए।






