लक्सर, यहां युवती से दुष्कर्म की खबर आ रही है अपनी दोस्त के साथ ईद मिलने गई किशोरी को पेय पदार्थ में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर युवकों द्वारा युवती से दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है आरोपी युवती कै दुष्कर्म के बाद सड़क के किनारे छोड़ कर भाग गए घटना के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए युवती की सहेली सहित दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है युवती की मां ने पुलिस को तहरीर में बताया उसकी पुत्री अपनी सहेली के घर इद मनाने गई थी जब देर तक बेटी घर नहीं लौटी तो अपनी पुत्री की तलाश की तो उनकी पुत्री सड़क किनारे वेहोश मिली होश आने पर युवती ने बताया उसकी सहेली शाहनवाज नगला निवासी और सोनू ने पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ पिलाकर और हरिद्वार घुमने का बहाना बनाकर बाइक में हरिद्वार ले गए जहां उसके साथ दुराचार हुआ पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है






