नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट द्वारा यूनियन की जनपद बागेश्वर इकाई के साथ स्थानीय होटल में हुए ‘मीडिया संवाद’ के दौरान पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विमर्श किया। उन्होंने पत्रकार कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स द्वारा पत्रकार हित में किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।
जिलाध्यक्ष कालिका रावल, महासचिव संजय जगाती, उपाध्यक्ष दीपक पाठक एवं कुंदन मटियानी, सचिव पंकज डसीला कोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी, मोहन चंद्र उप्रेती, जगदीश उपाध्याय, मोहिउद्दीन अहमद, शंकर पांडेय, हिमांशु जोशी, हिमांशु भट्ट आदि ने पत्रकार हितों से जुड़े विभिन्न मामलों पर सभी पत्रकारों से एकजुटता का आह्वान करते हुए पत्रकारों की मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए अनेक सुझाव दिये।






