रामनगर यहां स्थित प्रसिद्ध गिरिजा मंदिर परिसर में हाथी का आतंग देखने को मिला कल रात में गजराज ने इस परिसर में जमकर उत्पात मचाया, जहां कई दुकानों में तोड़ फोड़ की वहीं पानी की टंकियों को भी नुकसान पहुंचाया है। जहां हाथी प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर की सीढ़ियों के पास मंडराता हुआ पहुंचा जहां जमकर उत्पात मचाया सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है। वही हाथी ने पास में श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई 2 पानी की टंकियों को भी तोड़ा साथ ही प्रसाद विक्रेताओं की 6 से ज्यादा दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया।सूचना मिलने पर बन विभाग ने रात में गस्त बढ़ा दी साथ ही गजराज के उपद्रव को देखते हुए बन अधिकारियों ने रात में मंदिर क्षेत्र में जाने से मना किया है






