चम्पावत आज जोरदार स्वागत शक्ति परीक्षण के माहौल में यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उन्होंने माँ पूर्णागिरि, माँ शारदा, श्री गोल्ज्यू महाराज के आशीर्वाद प्राप्त कर आज चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री धामी ने कहा— “चम्पावत क्षेत्र की देवतुल्य जनता का स्नेह एवं समर्थन मुझे लगातार मिल रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी आप अपना बहुमूल्य समर्थन देकर मेरा हौसला अवश्य बढ़ाएंगे।मैं चंपावत की सम्मानित जनता को यह वचन देता हूं कि क्षेत्र के निरंतर विकास हेतु पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा”। इस अवसर पर धामी के साथ चम्पावत से पूर्व विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी जी उपस्थित रहे।






