हल्द्वानी यहां धोखाधड़ी करने वाले लोग भोली-भाली जनता को ठगने का अलग अलग तरीका अपनाते रहने वालों की कोई कमी नहीं है हैं बार इस बार ठगी का एक नया तरीका एक व्यक्ति के द्वारा अपनाया गया जिसमें उसने फर्जी कार इंश्योरेंस कर युवक के साथ ठगी करी है जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट के एक व्यक्ति के साथ हल्द्वानी में टाइम इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने धोखाधड़ी कर दी। पीड़ित ने उक्त कंपनी पर 26 लाख के गाड़ी खरीद पर फर्जी इंश्योरेंस कराने का आरोप लगाया है। घटना का खुलासा वाहन दुर्घटना के बाद हुआ। अब पीड़ित ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।पुलिस के अनुसार मूल जीबल पोस्ट दशाईथल गंगोलीहाट पिथौरागढ़ और हाल हल्दूपोखरा आनन्दपुर हल्द्वानी निवासी ललित मोहन मेहरा ने गत वर्ष 29 मई को हल्द्वानी में टाइम इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड से 26 लाख का एक वाहन टाटा हिटाची की बैक होल लोडर खरीदा था।उस समय कंपनी ने वाहन का 30 मई तक इंश्योरेंस करके दिया था। इसी बीच 14 मार्च 2022 को वाहन गंगोलीहाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत गंगोलीहाट थाने में दी। मामले में इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई से पता किया गया तो पता चला कि उस वहां से यह इंश्योरेंस हुआ ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने वाहन के एजेंसी में इसकी शिकायत की तो उन्होनें गाड़ी हल्द्वानी मंगवा ली। इन लोगों ने यहाँ पर वाहन का 14 अप्रैल को इंश्योरेंस कर दिया। इसके बाद गाड़ी को तीनपानी स्थित एक रिपेयरिंग सेंटर में खड़ा कर दिया, जो अब तक उसी हालत में है। कंपनी का कहना है कि बैक डेट में एफआईआर करके ले आओ कंपनी से इसका क्लेम दिला देंगे।कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया मामले में वाहन कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।






