दिल्ली— एक इमारत में भयंकर आग लगने में 27 लोगों की मौत की खबर आ रही है. इस घटना में 40 लोग घायल हो गए जो अस्पताल में भर्ती हैं।घटना के बाद बाद कंपनी के मालिक को हिराशत में लिया गया है। इमारत का मालिक मनीष लांगड़ा फरार होने में कामयाब रहा तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार मुंडका की एक व्यावसायिक इमारत में सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली एक कंपनी के कार्यालय में शाम करीब 4.40 बजे आग लग गयी.लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और नौ अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के साथ कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को बचाने के लिए इमारत के शीशे तोड़े और घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराने का काम शुरू किया। यह आग इमारत के पहले फ्लोर से लगी, जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर बनाने वाली कंपनी का ऑफिस है।






