अल्मोड़ा यहां के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ मदन मोहन पाठक ने बताया कि 16 तारीख को लगने वाले चंद्र ग्रहण का किसी भी प्रकार का धार्मिक महत्व नहीं है यह ग्रहण दिन के समय लगने से भारत में अदृश्य रहेगा अतः इसका कोई सूतक या धार्मिक महत्त्व नहीं है यह ग्रहण भारतीय समयानुसार प्रातः 7.58 मिनट पर स्पर्श 9.41 मिनट पर मध्य और 11.45 पर मोक्ष होगा यह ग्रहण अमेरिका यूरोप और दक्षिण अफ्रीका में दृश्य है अतः सभी धर्मावलम्बीयों से अनुरोध है ग्रहण को लेकर किसी प्रकार से भ्रम में न रहें खासकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों बुजुर्गों सहित किसी को भी इसका असर नहीं पड़ेगा।






