उत्तराखंड में हरिद्वार में मां गंगे माता के दर्शन स्नान हेतु आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ आना शुरू हो गयी है पुलिस प्रशासन ने बीते शनिवार से ही धर्म नगरी हरिद्वार में व्यवस्था करना शुरू कर दिया था। बुद्ध पूर्णिमा स्नान के दौरान हर की पौड़ी में भक्तों की भीड़ काफी अधिक मात्रा में नजर आईं। तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में पुलिस बल भी तैनात हैं। तथा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिले में आज सोमवार की सुबह 6 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस ने यातायात प्लान भी जारी किया है। व बुद्ध पूर्णिमा स्नान के दौरान ट्रैफिक अधिक ना बढ़े इसके लिए दिल्ली और मेरठ की तरफ से जो वाहन आ रहे है उन्हें लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जा रहा है। तथा पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि यातायात प्लान का पालन वाहन चालकों को करवाएं।






