बागेश्वर यहां जनपद में पुलिस एवं एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग सेेल की सक्रियता से कपकोट सड़क के पास स्थित ग्राम आरे में एक नाबालिग लड़की की शादी रोकी गई नाबालिग की शादी होने की सूचना पर एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग सेेल बागेश्वर की प्रभारी खष्टी बिष्ट ने वन स्टाप सेंटर बागेश्वर की टीम के साथ विवाह कार्यक्रम में पहुंची।और दुल्हन के जन्मतिथि के दस्तावेज चेक किये गते जिसमें लड़की नाबालिग निकली। इस पर टीम ने नाबालिग का विवाह रुकवा दिया ।






