अल्मोड़ा बाड़ीबगीचा में अपने साथियों के साथ किराये पर रह रहे एक नेपाली मजदूर मकान की छत से गिर गया और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई प्राप्त सूत्रों के अनुसार नेपाली का रहने वाला गोविंद उम्र पैंतालीस साल अपने साथियों के साथ बाड़ीबगीचा में एक किराये के मकान पर रहता था। बीती रात वह अचानक दो मंजिला भवन की छत से नीचे जा गिर इस दौरान काफी खून बह जाने से उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। मौत का कारण हेड इंजरी व अत्यधिक रक्त रक्तस्राव बताई जा रही है।






