अल्मोड़ा धारानौला रामलीला मैदान के समीप एक रास्ता नीचे सड़क की ओर जाता है ठीक इसी रास्ते के दायी ओर झाड़ियो के पास से यह शव बरामद हुआ हैं। शव के पास से काफी दुर्गन्ध आ रही है।बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम कुछ नेपाली श्रमिक इस जगह के पास से पूलम फल तोड़ने के लिए गए तो उन्हे झाड़ियो के पास एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी। इसके बाद हो हल्ला होने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।सीओ बिपिन कुमार और ओशिन जोशी भी मौके पर पहुंच गए है। मृतक के पास से एक पर्स बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि लाश दो से तीन दिन पुरानी है
सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंच चुकी है और मामले में पूछताछ जारी है। पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाल लिया है। शव का कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।






