अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए है । इसी क्रम में *दिनांक 26.05.2022* की रात्रि में चैकिंग के दौरान *उ0नि0 निखिलेश सिहं बिष्ट* प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर द्वारा भौरा में वाहन संख्या मोटर साईकिल *UK01B-5668* को रोककर चैक किया गया, जिसे चालक *नीरज साही पुत्र हर सिह निवासी ग्राम डोटलगांव बग्वालीपोखर द्वाराहाट* शराब के नशे में चलाता हुआ पाया गया मौके पर चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया । चालक का मेडिकल कराकर चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

