आज दिनांक 29/05/2022 को थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचूला से धुमाकोट की ओर जाने वाले मार्ग पर मरचूला से लगभग 03 किलोमीटर आगे आमूचौङ के पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया था, जिससे यातायात पूर्ण तरह बंद हो गया था।
सल्ट पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को काटकर तथा जेसीबी मंगवा कर सड़क से हटवाया गया । वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।






