उत्तराखंड में सड़क हादसे में मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आ रहा है यहां के हाथीपांव मसूरी रोड में एक इनोवा वाहन खाई में गिर गया है। जिसमे 2 लोगों के सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण पार्क कृष्णा नगर दिल्ली निवासी दो लोग निजी वाहन से रात्रि में मसूरी घूमने के लिए आए थे। इस दौरान हाथीपांव मसूरी रोड के पास वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे वह लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गया।एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर घायल युवती को एवं मृतक युवक को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। जिसमे सिमरन उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि युवक रजत सचदेव पुत्र मनोज कुमार 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।






