जनपद नैनीताल के धारी तहसील के अंतर्गत गुनियालेख गांव निरपजिया (हरीनगर सरना) के रहने वाले एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला। प्राप्त खबर के अनुसार उसने लाइलोन की रस्सी से पेड़ पर लटक कर जान दी यह पूरी
घटना गत बुधवार शाम 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। 41 वर्षीय महेश चंद्र पुत्र स्व. खीम राम घर के पास एक पेड़ पर लटका मिला। इसकी सूचना शाम पुलिस को दी गई। इसके बाद क्वारब पुलिस चौकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा मय आरक्षी आनंद राणा व नंदन भाकुनी के साथ वहां रवाना हुईं और रात वहां पहुंच कर शव कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है और जांच की जा रही है। बहुत जल्दी कारण पता चल जाएगा






