उत्तरकाशी— यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी.पुलिस ने तीनों के शव को रेस्कयु कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग एक बजे उत्तरकाशी को श्रीकालखाल से तीन लोग एक स्कूटी में सवार हो कर मुखेम को जा रहे थे.रातधार के निकट स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में स्कूटी सवार दो भाइयों सहित तीन जिसमें हर्ष लाल (45) पुत्र शांति लाल निवासी पोखरियाल गांव उत्तरकाशी, मोहन लाल (40) पुत्र फगणदास व सोहन लाल (38) पुत्र फगणदास निवासी मुखेम पट्टी उपली रमोली तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । तीनों टिहरी व उत्तरकाशी के क्षेत्र में राजमिस्त्री का कार्य करते थे। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची और खाई से रेस्क्यु कर स्कूटी सवार तीनों के शवों को निकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।





