खटीमा यहां से बीते सोमवार की देर शाम को बड़ी दुखद खबर सामने आरही है गौटिया में एक युवक ने सूदखोरों द्वारा दी जा रही धमकियों से दुःखी होकर पंखे के कुंडे में लटककर अपनी जान दे डाली यह पहली घटना नहीं है ऐसा कई और मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं परन्तु फिर भी इन सूदखोरों का कोई कुछ नहीं कर पाता यह मामला भी कुछ इसी तरह का है जिसमें बीते सोमवार की देर शाम को वार्ड 5 इस्लामनगर निवासी 35 वर्षीय अकील अंसारी पुत्र जलील अहमद ने घर में ही पंखे के कुंडे से लटक कर अपनी जान दे दी और उसने आत्महत्या करने से पहले वीडियो भी बनाया है जिसमें कहा गया है कि सूदखोरों से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया जिसके बाद उसे उस जिला चिकित्सालय ले जाया गया मगर वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आज मंगलवार को उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।






