देहरादून यहां से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है एक विवाहिता पति और दो बच्चों के साथ बाजार आयी और अपने प्रेमी के बाइक में बैठकर फ़ुर्र हो गई। पति ने आरोप लगाया है कि प्रेमी द्वारा बाइक इतनी तेजी दौड़ाई गई जिससे महिला के 12 वर्षीय बेटे को चोट भी आई है यह मामला देहरादून जिले के विकास नगर का है, पति ने पुलिस में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आरोपी प्रेमी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है, विकास नगर क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि वह अपने 12 साल के बेटे, 7 साल की बेटी व पत्नी के साथ देहरादून पलटन बाजार आया था।
तहसील चौक पर उसने अपने बच्चों और पत्नी को उतारा और कार पार्क करने के बाद जब वह वापस लौटा, तब उसने देखा की उसका 12 वर्षीय बेटा चोटिल था। बच्चे ने पिता को बताया जब उसने मां को रोकने का प्रयास किया तो महिला के प्रेमी ने बाइक तीव्र गति से भगाई जिस कारण बच्चा गिरकर चोटिल हो गया






